कल से होंगे ये नए दाम आइडिया और वोडाफोन प्लान,

वोडाफोन आइडिया ने अपनी प्रीपेड सर्विस के टैरिफ में इज़ाफे की घोषणा कर दी है, बता दें कि देशभर में ये नए टैरिफ प्लान 3 दिसंबर से लागू होंगे। केवल Vodafone Idea ही मात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी नहीं है जिसने अपने प्रीपेड प्लान को महंगा किया है, Airtel और Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड टैरिफ महंगे कर दिए हैं।



घाटे से जूझ रही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, इससे ग्राहकों के मोबाइल बिल में 50 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि उसका नया प्लान 'ऑल इन वन' छह दिसंबर से लागू होगा